पीडीए ही समाज के शोषित पीडित दलित अल्पसंख्यकों मजदूरों, किसानों छात्र-छात्राओं तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाएगा

0
30

उन्नाव।पीडीए ही समाज के शोषित पीडित दलित अल्पसंख्यकों मजदूरों, किसानों छात्र-छात्राओं तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाएगा।

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत हयासपुर गाँव में पूर्व प्रधान महेंद्र यादव, मोनू यादव आयोजित की गई पीडीए
महापंचायत में उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अलोक त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हर सेक्टर स्तर पर पीडीए पंचायत कर रही है। समाजवादी पार्टी समाज में परिवर्तन लाकर समाज को एक नई दिशा दिखाएगी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शोषित वंचित पीड़ित सामाजिक सोपान पर हमेशा नीचे रहे हैं। प्रभुत्वादी और उनके संगी साथी सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पीडीए को एक सूत्र करते हैं। जिस प्रकार नवजवान बेरोजगार हो रहा है किसान को समय पर खाद बीज नही मिल रहा महिलाओं के साथ आत्याचार चरम पर हो रहा है इसलिये सभी पिछड़े दलित आधी आबादी एवं शोषित वंचित अगडो को एक जुट होकर आदरणीय आखिलेश यादव जी के हाथो को मजबुत करे और 2027 मे सरकार बनाने का संकल्प लें।सपा विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर रामपाल कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए बाबा साहब के संघर्ष को याद दिलाया एकजुटता बनाये रखने का संदेश दिया विनय यादव राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा ने अपने सबोधन में कहा बाबा साहब ने जो सविंधान मे पीडीए समाज को जो अधिकार दिये है उसका हनन भाजपा सरकार लगातार कर रही है। सेक्टर प्रभारी मोनू सिंह आयुष, अशोक तिवारी किसान नेता , लवकुश यादव जिला सचिव, प्रेम यादव , शैलेंद्र पाल रिसया गौतम ,महेंद्र यादव पूर्व प्रधान, प्रिंस, छत्रपाल गौतम , विजय सोनकर, राजा बाबू दीक्षित टाटा दिवेदी, अनुराग त्रिपाठी , सूनील शिवान्क दिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
उधर पावा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूर्व प्रत्याशी सफीपुर विधानसभा रामबरन कुरील ने विधानसभा 163 सफीपुर के पावा सेक्टर 12 में पी डी ए पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी सफीपुर रामबरन कुरील ने कहा मौजूदा समय मे चल रही सरकार में पीड़ित, गरीब, शोषित सताया जा रहा है। मान्यवर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी ने जो हक हम सबको दिलाया था उसे भी खत्म करने की साजिश रची जा रही है। संविधान को कुचलकर कर चुनाव आयोग का सहारा लेकर चुनाव जीते जा रहे हैं। हमारे नेता अखिलेश यादव पीडीए के माध्यम से आमजनमानस की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। समाजवादी सरकार में प्रदेश वासी खुशहाल थे। भविष्य में पुनः सरकार बनाकर हमारे नेता पुनः प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जायेंगे । कार्यक्रम को ऐनुल हसन कादरी, विशाल गौतम आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर ऐनुल हसन कादरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आकाश भारती, आज़ाद भारती, छत्रपाल कुरील, विजय कुरील, राम रतन प्रधान, अखिलेश कुरील, रमेश, मुनव्वर, बुद्धिलाल यादव, रामदास प्रधान, सन्तराम, सन्तोष, रहीसुद्दीन, अबरार अंसारी, सन्तराम पाल, राजू, सन्तराम यादव, राधाकृष्ण, रजी सिद्दीकी, मनोज विश्वकर्मा, राजू राठौर, हिमांशू गौतम, कुलदीप सहित जनप्रतिनिधि एवं पीडीए के लोग उपस्थित रहें।।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here