संवाददाता,घाटमपुर।संत रविदास देव स्थान पर 12 फरवरी बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष सदस्य जिला पंचायत राजनारायण कुरील की अगुवाई में संपन्न हुआ! जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण और घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील शामिल हुईं। पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद राजाराम पाल, कानपुर ग्रामीण भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सचान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे सभी वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की अपील की आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटे लाल कामरेड ने की, कुशल संचालन डॉ. विजय संखवार ने किया। कार्यक्रम में पार्षद नीरज कुरील,रामआसरे पाल, राम सागर पाल, रणविजय सिंह चंदेल, एडवोकेट नवीन कमल, सूर्य प्रताप सिंह, रघुवीर कुरील, हंसराज,रामानंद पाल,सुशील प्रधान, रामभजन पाल, राम राज कुशवाहा,राम कृष्ण गौतम,प्यारे लाल सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देखे फोटो।