कानपुर। शास्त्री नगर स्थित श्री रामलला गोपाल मंदिर जन सेवा आश्रम समिति के तत्वाधान में श्री रामलला गोपाल मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा 12 फरवरी से लेकर 19 फरवरी 2025 तक में निरंतर चलेगी तथा 20 फरवरी को भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री रामलला गोपाल मंदिर के व्यवस्थापक महंत श्री 108 बलराम दास जी महाराज ने बताया की कथा का शुभारंभ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर महेश सिंह चौहान के द्वारा किया गया। कथा वाचक उमेश शुक्ला ने कथा के प्रथम दिन धुंधकारी व गोकर्ण महात्मा की कथा का वर्णन किया। महंत श्री बलराम दास जी ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा का यह 23वां वर्ष है। उन्होंने कथा में ज्यादा से ज्यादा लोगो के आने की अपील करते हुए कहा है कि सनातन धर्म में ओर कलयुग में केवल प्रभु का नाम ही संसार के माया मोह से मुक्ति दिला सकता है।