सरसौल। सनातन संस्कृति के सबसे बड़े मानव समागम महाकुम्भ में आस्था एवं श्रद्धा के महासागर में माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर पवित्र स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा खिचड़ी,पानी,चाय आदि का वितरण किया गया।
इस महाकुम्भ में माघी पूर्णिमा के पवित्र अमृत स्नान पर देश के कोने-कोने से भारी संख्या में आस्था एवं श्रद्धा से महाकुम्भ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु पहुँच रहे हैं, उन्हें यात्रा के दौरान भोजन पानी आदि की समस्याओं से जूझना न पड़े,के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रयागराज हाइवे स्थित रूमा में सुदूर क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी,पानी, चाय आदि का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से करन महाना,राकेश तिवारी, विनय मिश्रा,शिवराम सिंह,रमेश कुशवाहा,मण्डल अध्यक्ष श्री पाल,विनय प्रताप सिंह,रानू शुक्ला सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।