संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में पिछले कई सालों से आयोजित हो रही राज्यस्तरीय बालीवाल टूर्नामेंट में इस वर्ष भी 10 फरवरी दिन सोमवार 2025 को दो दिवसीय राज्यस्तरीय बालीवाल टूर्नामेंट में ग्वालियर, रायबरेली, प्रयागराज, पंजाब, हरियाणा, देहरादून, कुरुक्षेत्र आर पी एफ लखनऊ सहित आठ टीमों ने प्रतिभाग किया प्रथम दिवस में कुल 7 मैच खेले गए मंगलवार को चार टीमों
ग्वालियर,रायबरेली पंजाब और प्रयागराज के बीच सेमी फाइनल खेला गया जिसमें दो टीमें ग्वालियर और रायबरेली ने जीत हासिल की देर शाम तक फाइनल मैच ग्वालियर और रायबरेली के बीच खेला गया मंगलवार की शाम दूधिया रोशनी में जगमगाता हुआ तहसील घाटमपुर के धरमंगदपुर की पावन धरती पर राज्यस्तरीय बालीवाल फाइनल मुकाबले में ग्वालियर टीम ने रायबरेली को कड़ी टक्कर देते हुए 23,25 के बीच जीत हासिल करते हुए जीत का खिताब ग्वालियर ने अपने नाम किया
फाइनल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों व आयोजकों के उत्साह वर्धन के लिए टूर्नामेंट में पहुंचे भाजपा विधायक हमीरपुर मनोज प्रजापति, राजकुमार सचान, रवि सचान अजीत सचान, पिंटू सचान चेयरमैन पनेशिया ग्रुप इन सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर ढोल लंगाड़ों के साथ आयोजक प्रधान रिंकल सचान,राजा सचान, कुक्कू सचान, मोनू कश्यप,आभाष सचान, सुमित सचान अमित सचान सहित सभी साथियों ने अतिथियों स्वागत किया!
घाटमपुर तहसील की धरमंगदपुर की पावन धरती में आयोजित राज्यस्तरीय बालीवाल फाइनल टूर्नामेंट में कानपुर नगर, कानपुर देहात,हमीरपुर,फतेहपुर बांदा सहित कई जिलों के साथ क्षेत्रीय दर्शकों ने बालीवाल फाइनल टूनामेंट में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ढोल लंगाड़ों के आनंद के साथ फाइनल बालीवाल प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लेते हुए दर्शकों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की भरपूर सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
देखे फोटो।