संवाददाता,घाटमपुर। स्थित चीना पब्लिक स्कूल परिसर में एक पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते से भनभनाते हुए आठ छात्रों को घायल कर दिया घटना उस समय हुई जब बच्चे स्कूल के मैदान में बैठे हुए थे। स्कूल परिसर स्थित एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था।अचानक कहीं से उठे धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं बच्चों पर हमला कर दिया।हमले में नुपेंद्र सचान,शिवांगी,अदिति, विनी सचान, खुशबू, आराध्या, नंदनी पाण्डेय और चतुर्भुज वर्मा घायल हुए। स्कूल प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य करते हुए सभी घायल बच्चों को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया और उनकी स्थिति स्थिर होने के बाद उन्हें घर भेज दिया ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्कूल प्रबंधन को आवश्यक सावधानियां बरतने पर बल देती है।