साढ़ में ज्वैलर्स से लूट मामले में व्यापारी ने पुलिस को 72 घंटे में खुलासे की मांग, साथ ही कुड़नी में अस्थाई चौकी व सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील

0
17
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के कुड़नी इलाके में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। शुक्ला ज्वेलर्स के ऑनर मुकेश शुक्ला के साथ देर शाम को चार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की।

दुकान से घर लौटते समय बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर गिराकर कनपटी में कट्टा लगाकर जेवरात से भरा बैग छीनकर भाग निकले घटना के बाद उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल संगठन कानपुर के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित व्यापारी से मिला। व्यापारियों ने पुलिस को 72 घंटे में घटना के खुलासे का अल्टीमेटम देते हुए कुड़नी क्षेत्र में एक अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है।घाटमपुर के सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। इस पर जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने सभी व्यापारियों से अपनी दुकानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कैमरे लगे होते तो अब तक कोई सुराग मिल जाता,क्योंकि पिछली घटनाओं का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही हुआ है। इस मौके पर महामंत्री रजत पांडे, सतेन्द्र सिंह, संतोष स्वर्णकार, मुकेश सोनी, रमन मिश्रा,शेर सिंह, मनीष गुप्ता, बृजेंद्र उमराव सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here