उन्नाव।बांगरमऊ नगर के संडीला रोड स्थित आर. एस. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस क्विज कांटेस्ट का आयोजन हुआ । जिसमे प्राइमरी विंग , जूनियर विंग एवं सीनियर विंग के बच्चों ने अलग अलग प्रतिभाग किया । प्राइमरी विंग में होप हाउस ने जीत दर्ज की। होप हाउस की तरफ से अथर्व पटेल , हमजा ,इलमा ने अच्छा प्रदर्शन किया ।जूनियर विंग में पीस हाउस की तरफ से प्रतीक द्विवेदी, सक्षम पटेल , आयुष पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया, सीनियर विंग में भी पीस हाउस ने जीत दर्ज की । जिसमे श्वेता पटेल , वैभवी सिंह एवं श्रेयांश शर्मा ने जीत दर्ज की । विद्यालय के डायरेक्टर रिज़वान अहमद ने सभी जीतने वाले बच्चों को मैडल पहनाकर पुरुस्कृत किया एवं क्विज कांटेस्ट का आयोजन करने वाली टीचर्स मोना , सिमरन कुशवाहा एवं भावना पटेल सहित सभी टीचर्स की प्रसंशा कर उनका उत्साहवर्धन किया।