कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समापन होने के बाद भी आरटीओ का प्रवर्तन विभाग अपने कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है और विभाग के अधिकारियों द्वारा “नो फ्यूल नो हेलमेट” के नियम को लागू करने के लिए अभियान चला कर बिना हेलमेट वाहन चालको को पेट्रोल नही लेने दिया। साथ ही उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक करते हुए नियमो की जानकारी दी।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संभागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों में मानवेन्द्र प्रताप सिंह व पीटीओ दीपक पसिंह ने पेट्रोल पंपों पर जाकर “नो फ्यूल नो हेलमेट” अभियान के तहत जांच पड़ताल की और बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आने वाले लोगों को जागरुक करते हुए पेट्रोल नहीं लेने दिया। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सीट बेल्ट और हेलमेट को प्राथमिकता के आधार पर एक अभियान के रूप में चला रही है ताकि मां दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर और हेड इंजरी को कम किया जा सके। जिसके आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है, लेकिन कानपुर नगर में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा इस तरह अनुशासन आत्मक कार्रवाई की गई की पेट्रोल लेने वालों में जितने भी पेट्रोल लेने आए सभी उनमें से जिनके पास हेलमेट नही था उनको पेट्रोल नही लेने दिया। प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किदवई नगर व बिल्हौर में अभियान चलाया गया जिसमें कुल 63 चालान किए गए।
देखे फोटो।