ओपीडी में स्थापित हुई डी.आर.एस मशीन,इमरजेंसी और एक्स-रे विभाग के चक्कर लगाने से मरीज को मिलेगा छुटकारा

0
40
Oplus_131072

कानपुर। जीएसवीएम मेडिलक कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) में अब मरीजो को एक्स-रे कराने के लिए इमरजेंसी और एक्स-रे विभाग की दौड नही पडेगी। हैलट अस्पताल के ओपीडी में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन को स्थापित किया है जिससे अब मरीज का वही पर एक्स्-रे हो सकेगा। इस बारे में अधिक जानकारी अस्पताल के प्रमुख अधिक्षक डॉ आर.के. सिंह ने दी।
प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के सिंह ने बताया कि एक रोड की लागत से यह मशीन मंगायी गई जिसको (डी.आर.एस) डिजीटल रेडिग्राफी सिस्टम कहते हैै। उन्होंने बताया कि इस मशीन की सबसे बडी खासियत यह है कि यह इस मशीन पर मरीज के लिटाये जाने के बाद मशीन पूरे शरीर के हिस्से को स्कैन कर लेगी और अपने आप ही एक्स-रे कर देगी। अभी तक मरीजो को इमरजेंसी और एक्स-रे विभाग जाना पडता था जिससे मरीज को काफी दिक्कते होती थी और उसे कई घंटो के साथ कई दिनो तक अपनी बारी का इंतजार करना पडता था, लेकिन अब मरीज का एक्स-रे वही पर ही हो जायेगा। इसके साथ ही यह डॉक्टर्स इसके एप के माध्यम से मरीज का एक्स-रे रिपोर्ट अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। इस एडवांस मशीन के एक्स-रे करने का चार्ज शासन द्वारा सामान्य रखा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here