कानपुर। अब रक्त दान करने वालो के लिए बड़ी राहत की खबर है कि जल्द ही ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन वैन आने वाली हैं। जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ संजय काला के द्वारा 11 फरवरी , 2025 को किया जाएगा।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की नोडल अधिकारी डॉ लुबना खान ने बताया कि प्राचार्य डॉ संजय काला के अथक प्रयास से इंटास फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन वैन दान की जाएगी। उन्हों ने बताया की इस वैन में एक साथ तीन लोगों के रक्तदान करने की सुविधा है। वैन पूरी तरह से एयर कंडीशन है तथा इसमें रक्त को ट्रांसपोर्ट करने की भी सुविधा है। वैन मुंबई से कानपुर के लिए रवाना हो चुकी है और शुक्रवार तक कानपुर पहुँचने की संभावना है। वैन का उतघाटन प्राचार्य डॉ संजय काला द्वारा मंगलवार 11 फरवरी ,25 को प्रस्तावित हुआ है।