संवाददाता,घाटमपुर।सजेती पुलिस ने वैगनआर कार समेत चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस को चोरों के पास से एक देशी तमंचा 5 कारतूस एक लोहे का बेलचा बरामद कर पुलिस ने बुधवार को चोरों को न्यायलय में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि देर रात खास मुखबिर जरिए सूचना मिली कि एक वैगनआर कार सवार युवक चोरी करने की इरादे से इधर-उधर झांक-ताक कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कर कार समेत युवकों को धर दबोचा। इस दौरान चेकिंग में कार से एक देसी तमंचा पांच जिंदा कारतूस एक बेलचा बरामद हुआ है। पुलिस को युवकों ने अपनी पहचान घाटमपुर क्षेत्र के नितिन कुमार के रूप में बताई है। वही दो बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। हालांकि आरोपियों को पकड़े जाने के बाद से कयाश लगाए जा रहे हैं,कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ गिरेगा।