कानपुर। माघ की पंचमी तिथि को ज्ञान की सरस्वती का प्राकट्य उत्सव यूरेका क्लासेस आवास विकास तीन में सोमवार को वसंत पंचमी के रूप में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने पीले वस्त्र पहनकर कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। पूजा के साथ बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों की मनोहारी झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। तथा मां सरस्वती का वंदन कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर समारोह को धूम धाम से मनाया गया। यूरेका क्लासेस ध्रुव पांडे ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बसंत पंचमी को महत्वपूर्ण उत्सव बताया। इस अवसर पर अजीत पांडे, ओम पंडित जी, शीलू शुक्ला, राजू दुबे, गोलू गौतम आदि मौजूद रहे।