उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही समाज में सराहनीय सेवा के लिए एक दर्जन नागरिकों को सम्मानित भी किया गया

0
60
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ के प्रतिमा इंटर नेशनल स्कूल प्रांगण में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों की बैठक हुई। बैठक में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही समाज में सराहनीय सेवा के लिए एक दर्जन नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

प्रतिमा इंटर नेशनल स्कूल प्रांगण में आयोजित स्वतन्त्रता सेनानीयों की मासिक बैठक में शहीदों और कई वर्षों तक जेल में यातना सहने वाले वीर सपूतों को नमन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रशासन द्वारा हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छत्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।इसके अलावा नगर के मोहल्ला कटरा स्थित वित्त विहीन विद्यालय रानी विद्या मंदिर में 30 से 45 वर्षों तक अनवरत सेवा करने पर शिक्षक रामप्रताप सिंह, ओंमकार सिंह, प्रतिमा शुक्ला, रामदेव आचार्य तथा रामदयाल यादव को सराहनीय सेवाओं हेतु प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार भेंट करने के साथ ही उनकी वेतन वृद्धि भी की गई। बैठक की अध्यक्षता उन्नाव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेलेन्द्र कुमार शुक्ल एडवोकेट तथा संचालन राजकीय इंटर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक आयुष्मान द्विवेदी ने किया। बैठक में हर किशोर प्रबन्धक, अतुल कुमार रस्तोगी पूर्व प्रबधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, विनय दीक्षित, ज्ञानेश द्विवेदी व विपिन कुमार द्विवेदी पूर्व शिक्षक, डॉ उत्सव द्विवेदी तथा डॉ प्रमोद कुमार रस्तोगी अध्य्क्ष मौजूद रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here