उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के संडीला मार्ग स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने बसंत पंचमी का त्योहार समारोह पूर्वक मनाया। समारोह में प्रबंधक रिजवान अहमद ने कहा कि देश में मनाए जाने वाले प्रत्येक त्योहार सामाजिक सौहार्द के प्रतीक हैं।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अहमद ने कहा कि वसंत पंचमी वीणा वादिनि मां सरस्वती की पूजा अर्थात सम्मान का पावन दिवस है। यदि विद्यार्थी मां सरस्वती का आवाहन कर स्वाध्याय करें तो उन्हें निश्चित ही अपार सफलता प्राप्त होगी। प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि चूंकि माता सरस्वती हम सब की मां हैं। इसीलिए वसंतोत्सव हमें माता सरस्वती के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और सर्व समाज को अपना परिवार समझने की प्रेरणा देता है। संबोधन के पूर्व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा माल्यार्पण कर वसंतोत्सव का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अवनी गुप्ता, रिया, दीपांशी, भावना, दिव्या, श्वेता पटेल, रुचिका, ऋचा, रोहित, आयुष, शुभराज, सूरज , आराध्या व इस्नैनी छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा आध्यात्मिक गीत, प्रहसन व लघु नाटिका प्रस्तुत करते ही भव्य पांडाल में मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य अंजू बाजपेई सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।