संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के नंदना चौकी से महजा पचास मीटर की दूरी पर घाटमपुर गजनेर मार्ग नंदना पुल के पास सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगे थे। देर रात अज्ञात चोर लगभग बीस मीटर तक क्रैश बैरियर खोलकर चोरी कर ले गए है। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे क्रैश बैरियर गायब देखे और पास में नट बोल्ट खुले पड़े देखे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची नंदना चौकी पुलिस ने आसपास लोगों से घटना की जानकारी जुटाने के साथ चोरी की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सड़क किनारे लग क्रैश बैरियर मैटल के होते हैं, और आमतौर पर अंग्रेजी के अक्षर डब्ल्यू के आकार के होते हैं। तेज रफ्तार वाहन जब इनसे टकराता है तो क्रैश बैरियर उसे रोक देता है। वाहन के पलटने या सड़क से नीचे गिरने की आशंका बेहद कम हो जाती है। लेकिन इनसे दुर्घटना का इपेक्ट कम नहीं होता। दुर्घटना के दौरान गाड़ी में सवार लोगों की जान जाने की संभावना कम हो जाती है। जानकारी के अनुसार, यह बैरियर 100 किलोमीटर की रफ्तार व 10 हजार किलोग्राम भारी वाहन की 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को झेल सकते हैं। इससे किसी भी हादसे में जानमाल की क्षति होने के आसार बेहद कम होते हैं।