भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित रोडवेज बस ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर पीछे जा घुसी, डेढ़ दर्जन सवारियां घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल रेफर, एआरएम भी मौके पर पहुंचे

0
19
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के गुजेला गांव में अनियंत्रित रोडवेज बस ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर में पीछे जा घुसी। सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया सीएचसी घाटमपुर जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात सामान्य कराया है। घाटमपुर सीएचसी पहुंचकर एआरएम ने भी घटना की जानकारी जुटाई है।

राठ निवासी रोडवेज बस चालक शमीम अहमद ने बताया कि वह अपने साथी परिचालक कासगंज के नगलावास निवासी लोकेंद्र के साथ रोडवेज बस में लगभग 55 सवारियां लेकर राठ डिपो जा रहे थे, तभी कानपुर सागर हाइवे पर सजेती थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के पास पहुंचते ही बस के आगे अचानक ऑटो आ गया। जिससे रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मारते हुए डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस में सवार सात सवारियां घायल हो गई। वही ऑटो में सवार नौ सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर आधा दर्जन गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर रोडवेज बस के एआरएम रामप्रताप साहू ने घाटमपुर सीएचसी पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी जुटाई है। साथ ही उन्होंने घायलों को उपचार हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। बस में सवार घाटमपुर के कोटद्वार निवासी 75 वर्षीय शिवदेवी व उनके पति सुरेश चंद्र गुप्ता घायल हुए। उन्नाव के कगरमऊ निवासी 35 वर्षीय चांदनी पत्नी पप्पू,कानपुर के जरौली निवासी 50 वर्षीय श्री कृष्ण, महोबा के चररवादी निवासी 85 वर्षीय गन्शी, उन्नाव के बांगरमऊ निवासी 14 वर्षीय धीरज व 4 वर्षीय शिब्बू घायल हो गए। हादसे में ऑटो सवार घाटमपुर निवासी 2 वर्षीय दिव्यांश, 22 वर्षीय सीमांशु, 35 वर्षीय गुड़िया, 65 वर्षीय श्यामादेवी, हरदौली निवासी 70 वर्षीय नरेंद्र, दिव्यांशी 6 वर्षीय, 50 वर्षीय रामचंद्र, 70 वर्षीय झल्लू यादव घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर छ घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। अन्य को प्राथमिक उपचार कर घर भेजा गया है। रोडवेज बस के एआरएम रामप्रताप साहू ने बताया कि घाटमपुर सीएचसी पहुंचकर उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी जुटाई है। इसकी रिपोर्ट वह उच्चाधिरयों को सौंपेंगे। उन्होंने घाटमपुर सीएचसी में मौजूद घायलों को उपचार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। घटना के बाद हाइवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा की क्रेन की मदद से किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात सामान्य कराया है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here