मां सरस्वती की पूजा के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
25
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। के असेंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी का भव्य समारोह में कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की वंदना और पूजन अर्चन से हुई, जिसमें छात्रों जिसमें स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री रमेश वर्मा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से कक्षा 12 के छात्रों को संबोधित करते हुए उच्च लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से उन्हें प्राप्त करने का आह्वान किया। विद्यालय सचिव श्री संदीप वर्मा ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रबंध समिति की सदस्या श्रीमती आरती वर्मा ने छात्रों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए। और कहा विशेष रूप से बारहवीं कक्षा के छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का संचालन शिवम श्रीवास्तव, मनीष बघेल, अर्चना शर्मा, अंकिता मिश्रा और जीतेन्द्र सचान की देखरेख में किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को छात्रों के आत्मविश्वास और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here