कानपुर। चन्द्रावती सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज कल्याणपुर में बसंतोत्सव मनाया गया। उत्सव में सभी विद्यार्थियों ने हवन पूजन कर माँ सरस्वती वंदना की और मां सरस्वती को भेंट दिया। पूजा अर्चना के बाद पूजन सामग्री प्रसाद आदि भी चढ़ाए गए। इस दौरान विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ पांच एडमिशन भी किए गए इसके स्वरूप उन्हें बैग, कापिंया तथा प्रसाद भेंट किया गया। इास दौरान मुख्ख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक विष्णु पाल सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह, उप प्रधानाचार्य आशा शर्मा, डायरेक्टर नरेंद्र सिंह, उप प्रबंधक शरद सिंह एवं समस्त विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।