कानपुर।डी.पी.एस.कल्याणपुर के प्रेक्षागार रिवेरा में सत्र 2024 – 2025 के बारहवीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न हुआ।
कलर्ड थीम के इस समारोह में सारी सजावट एवं ड्रेस थीम रंग-बिरंगी थी। कक्षा ग्यारह के मेजबानों ने परंपरागत भारतीय पोशाक कुर्ता पजामा एवं लड़कियों ने सूट पहने जबकि कक्षा 12 के छात्रों ने सूट टाई एवं साड़ी पोशाक से अपने मेहमान एवं विशिष्ट होने की उपस्थिति दर्ज कराई। उत्साह एवं अलविदा के मिश्रित भाव मेज़बान एवं मेहमान छात्रों में रहे। अतिथि छात्रों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। समारोह में छात्रों ने अनेक नृत्य, गीत, गेम्स एवं रॉक बैण्ड से अतिथि छात्रों का मनोरंजन किया। छात्रों द्वारा रैम्प वॉक से कार्यक्रम में जोश व उत्साह बना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुपर हाउस ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन शाहिना अमीन ने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा एवं जीवन में सफलता का आशीर्वाद दिया। छात्रों ने भावुक क्षणों में अपने मनोवेग को थामते हुए कहा कि वे अपने विद्यालय के अध्यापकों एवं यहाँ के परिवेश से मिली सीख,जीवन भर अपने साथ रखेंगे। इस विद्यालय ने उन्हें जीवन की उपयोगी यादों एवं सीख से पूर्ण कर दिया है तथा प्रधानाचार्या एवं अध्यापकों के मार्गदर्शन व उच्च शिक्षा के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या डॉ० रिचा प्रकाश ने कहा कि छात्रों को सुंदर सफल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दिया एवं कहा कि विद्यालय से प्राप्त कठिन परिश्रम की सीख आपको जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ मार्ग दर्शन करेगी।
डॉ०रिचा प्रकाश ने कहा कि सफलता का कोई भी शार्ट कट नहीं होता स्वयं को आधुनिक वर्तमान समय की मांग के अनुसार तैयार करना एवं सफल होना ही लक्ष्य है।
उन्हें आगामी पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया गया।