3 फरवरी से 25वाँ वार्षिक महोत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

0
22
Oplus_131072

कानपुर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री साई सेवा संस्थान द्वारा अपना 25 वाँ वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायगा। सप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ 3 फरवरी से आरम्भ होकर 10 फरवरी को विशाल भण्डारे के साथ समाप्त होगा।

3 फरवरी को प्रातः10 बजे साई मन्दिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा व श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा का उद्गम होगा, जिसमें सम्पूर्ण क्षेत्र व मंदिरों का भ्रमण करेगी तथा 8 फरवरी को प्रातः8:00 बजे से सामूहिक यज्ञोपवित का कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा जिसमें लगभग 75 बटुकों को यज्ञोपवित की दीक्षा दी जायेगी। इसके साथ ही पं. दीपक कृष्ण महाराज द्वारा भागवत सप्ताह का परायण भी होगा।
सभी नगर वासियों के कल्पार्थ माँ पीताम्बरा महायज्ञ का भी आयोजन होगा। 10 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न होने के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन होगा जो रात्रि तक चलेगा। इन सभी कार्यक्रमों मे आप सब परिवारसहित समस्त नगर वासियो का आमंत्रण है।
इस सप्ताहिक आयोजन में सहभागिता कर जीवन कृतार्थ करें।
प्रमुख उपस्थित निवर्तमान पार्षद महेन्द्र नाथ शुक्ला दद्दा , राजेन्द्र नाथ शुक्ला,आचार्य कृपा शंकर शुक्ला, आचार्य गंगा शरण दीक्षित, आचार्य विनोद अग्निहोत्री, रंजीत भदौरिया,श्रीश शुक्ला,अमित तिवारी,अंकित शुक्ला,कुनाल तिवारी,मोनू शुक्ला,देवांग शर्मा,राहुल दुबे आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here