उन्नाव ।भार वाहनों की जांच पड़ताल करने वाली टीम द्वारा चार वाहनों को हरदोई बाईपास से पकड़कर एकांत के स्थान पर खड़ा करवाया गया। शनिवार सुबह से खड़े वाहन लोगो में चर्चा का विषय बने रहे जिसके बाद शाम पहर वाहनों को जाने दिया गया।मजे की बात तो यह है कि घटना की जानकारी होने से मंडी प्रशाशन अनभिज्ञ बना हुआ है।
चर्चा के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी व कई सिविल वर्दी में करीब तीन वाहनों से एक टीम के सदस्य शनिवार की अलसुबह से कल्याणी नदी पुल के निकट भार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान सुबह पहर बाहरी प्रांत के नंबरों के तीन पिकअप लोडर व एक ट्रक को जांच टीम द्वारा पकड़कर शीतला देवी मंदिर के निकट पड़े सुनसान इलाके में खड़ा करवा दिया गया जिसके बाद यह वाहन शनिवार सुबह से दोपहर बाद तक इसी स्थान पर खड़े रहे इस दौरान उधर पहुंचे कुछ लोगो द्वारा वाहनों के फोटो आदि भी लिए गए जिसमें वाहन संख्या के आधार पर यू पी 78 व यू पी 71 नंबरों से शुरुवात होने वाले वाहन नंबरों की गाड़िया खड़ी होने का दावा किया गया।वही एकांत में वाहन खड़े होने की स्थानीय लोगों में चर्चा होती रही जिसके बाद शाम पहर अचानक सभी वाहन मौके से जाने दिए गए।घटना को लेकर लोगो मे चर्चा है कि वाहनों में सुपारी,अखरोट आदि खाद्य वस्तुएं भरी हुई थी जिसे जांच टीम ने पकड़कर खड़ी करवाया जिसके बाद वाहन मालिकों से चालकों की बातचीत हुई तथा अपूर्ण दस्तावेज व भार आदि की जानकारी ली गई जिसके बाद वाहन चालकों से सहमति बनने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
मामले के प्रति मंडी सचिव पंकज राठौर ने बताया है कि सचल दल की टीम जांच पड़ताल करती रहती है किंतु इस प्रकरण की उन्हें जानकारी नहीं है।