सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

0
48

उन्नाव।सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव संजीव त्रिवेदी एडवोकेट ने आज बांगरमऊ तहसील कार्यालय में अंगवस्त्र भेंट कर नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। उन्होंने पदाधिकारियों से जनहित के मुद्दे प्रदेश शासन के समक्ष उठाते रहने की अपील की।

स्थानीय तहसील स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में आज शनिवार को सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री त्रिवेदी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार चौरसिया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला, सहायक उपाध्यक्ष सुरेंद्र बाबू व प्रभात मिश्रा, महामंत्री गिरीश कुमार अग्निहोत्री, संयुक्त मंत्री शादाब खान, कोषाध्यक्ष आदित्य तिवारी तथा सदस्य आयुष शुक्ला व नवनीत मिश्रा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। पदाधिकारियों को सम्मानित करने के बाद श्री त्रिवेदी ने कहा कि समाज के सभी पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सब अधिवक्ताओं का धर्म है और यही प्रमुख कर्तव्य भी है। यदि अधिवक्ता सजग रहें तो शासन – प्रशासन को गरीब और असहाय जनता पर ज़ुल्म करने के लिए सौ बार सोचना पड़ेगा। उन्होंने सभी वकीलों से अपने व्यवसाय को करते हुए समय निकालकर जनहित को मुद्दों को भी मजबूती से प्रशासन के समक्ष रखते रहें और प्रत्येक सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पुरजोर आवाज भी उठाएं। इस अवसर पर मुजम्मिल, महमूद अहमद,मनोज गौतम,राजमणि हंस,मनोज सिंह सेंगर,अरविंद कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here