कानपुर। कृषि सूचना तंत्र का सुदृकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय रवि कृषि निवेश मेला का आयोजन राजकीय कृषि बीज भंडार ककवन में किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल बच्चा सोनकर विधायक बिल्हौर रहे।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आय दोगुना किये जाने के संबंध में कार्य रणनीति को कृषकों तक पहुंचना है जिसके लिए कृषि तथा कृषि से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में कृषकों को अवगत कराया। साथ ही कृषकों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कृषि तथा कृषि संबंधित विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं विकासखंड ककवन के लगभग 200 प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे । मेले के उपरांत विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने राजकीय कृषि बीज भंडार ककवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय उनके साथ प्रभारी राजकीय कृषि भंडार का एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा बीज भंडार भवन के मरम्मत तथा निर्माण करने का अनुरोध किया गया।