सजेती पुलिस पर जुआरियों ने की फायरिंग, बाल बाल बचे सजेती थाना प्रभारी, पुलिस ने नौ जुआंरी किए गिरफ्तार, बोलेरो सहित दो लाख बीस हजार रुपए बरामद

0
24
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती पुलिस ने जुए के फड़ में छापा मारकर नौ जुआंरियों को किया है!गिरफ्तार जुआरियों ने भागने के लिए पुलिस पर की फायरिंग, इसी बीच सजेती थाना प्रभारी बाल बाल बचे पुलिस ने एक बोलेरो ताश की गड्डी सहित दो लाख बीस हजार रुपए भी बरामद किए हैं!पुलिस ने जुआंरियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा दिया है।

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सजेती थाना अंतर्गत बीबीपुर चौकी क्षेत्र के यमुना तटवर्ती स्थित हरदौली गांव किनारे एक जगह पर लाखों का जुआं होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर उन्होंने सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को देर शाम मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हरदौली गांव के पास यमुना नदी के किनारे एक बोलेरो खड़ी है, और जुआं का फड़ संचालित है मुखबिर सूचना से सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे घेराबंदी करके 9 जुआरियों को पकड़ लिया इस दौरान जुआंरियों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। फायरिंग में सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय बाल बाल बचे है। पुलिस को जुआंरियो के पास से जमा तलाशी में दो लाख बीस हजार रुपए, ताश की गड्डी, 11 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं! सजेती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोलेरो को एमवी एक्ट में सीज किया है। जुआंरियो को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि नौ जुआंरियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। अन्य फरार चल रहे जुआंरियों की गहनता तलाश की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here