डंपर ने टक्कर मारकर बाइक सवार को कुचला हुई दर्दनाक मौत

0
37
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र पतारा कस्बा निवासी 25 वर्षीय पीयूष त्रिपाठी ट्रांसपोर्टर के यहां पर प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार देर रात युवक बाइक लेकर काम से कानपुर जा रहा था। तभी बिधनू थाना क्षेत्र कानपुर सागर हाइवे पर स्थित हरबसपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब से मिले आईडी कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के पिता देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया पियूष इकलौता लड़का था। बेटे की मौत के बाद से वह सदमे में है। वह रो रोकर यह कहते है, कि भगवान उन्होंने ऐसी कौन सी गलती की थी, जो कि इतनी बड़ी सजा दी है। उन्होंने बताया की बेटा उनके बुढ़ापे का सहारा था। बेटे की मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया।

मृतक पियूष फोटो फाइल। नव हिन्दुस्तान पत्रिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here