पावर प्लांट में मजदूर की पत्थर उतारने के दौरान हुआ घायल, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत,अधिकारियों ने परिजनों को दस लाख मुआवजा और नौकरी का दिया आश्वासन

0
18
Oplus_131072

घाटमपुर,कानपुर। के यमुना तटवर्ती स्थित नेयवेली पावर प्लांट में जी कम्पनी में कार्यरत मजदूर 52 वर्षीय अनीस पुत्र मैकू निवासी लहुरीमऊ थाना सजेती दिनांक बीते सोमवार को पावर प्लांट में पत्थर उतारते समय पत्थर ऊपर गिर जाने से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको कंपनी के अधिकारियों द्वारा रीजेंसी अस्पताल कानपुर नगर में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार देर रात मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत की खबर मिलते ही कंपनी में कार्यरत साथी मजदूरों द्वारा बुधवार को नयवेली पावर प्लांट के गेट पर रोड जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने साथी मजदूरों को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराकर रोड का जाम खुलवाया जिसके बाद जी कंपनी के अधिकारियों और परिजनों के मध्य वार्ता होने पर जी कंपनी के अधिकारियों द्वारा परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा और योग्यतानुसार एक बेटी और एक बेटे को नौकरी देने के आश्वासन के साथ अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपए देने के आश्वासन पर परिजन मान गए हैं! घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य और तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई ने तहसील स्तर से मजदूर के परिजनो को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया है!घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जी कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मृतक मजदूर के परिवारीजनों को दस लाख रुपए बीमा की धनराशि और मृतक मजदूर की एक बेटी और एक बेटे को नौकरी के साथ अन्त्येष्टि संस्कार के लिए पचास हजार रुपए कंपनी के 15 दिन के भीतर देने के लिखित आश्वासन पर मृतक के परिजनों के सहमति बनी है!उन्होंने तहसील स्तर पर मजदूर के परिजनो को योजनाओं के तहत सरकारी लाभ दिलाने की भी बात कही है।

मृतक अनीश के 4 बेटे 6 बेटियां हैं जिसमें 2बेटे 3बेटियों की शादी चुकी है अभी पांच 2बेटों और 3 बेटियों की शादी होना है! दुखद घटना से मृतक की पत्नी नूरबानो सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

देखें कॉपी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here