कानपुर। मौनी अमावस्या के अवसर पर रोली गुड़िया (किन्नर)द्वारा श्री केदारनाथ नाथ शक्ति धाम मंदिर काशीराम कॉलोनी में मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों के तादात में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन विगत 9 वर्षों से लगातार किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय लोग भारी मात्रा में एकत्र रहे।
वही इस मौके पर शिव सिंह एडवोकेट,उमेश पैंथर वरिष्ठ समाज सेवी,ऋषि शुक्ला,रविंद्र सिंह फौजी,आशीष जयसवाल, सोनी तिवारी,अनुज अवस्थी, संतोष गुप्ता,महक दीक्षित किन्नर,ऋषिका शुक्ला,नैना किन्नर,सौरभ राजपूत आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।