कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतिम पडाव पर परिवहन विभाग ने जागरूकता के साथ ही अब कार्यवाही भी करनी शुरू कर दी है। बुधवार को आरटीओ प्रवर्तन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने वाहन चालको को सडक सुरक्षा के नियमो का पालन करने एवं अनियमतः वाहन का संचालन न करने के निर्देश दिए।
एआरटीओ प्रवर्तन अम्बुज भास्कर एवं कहकशा खातून ने अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया तो वही व्यवसायिक वाहनो पर कर के जुर्माने में शत प्रतिशत छूट प्रदान किये जाने हेतु शासन की एक मुश्त समाधान योजना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के सम्बंध में आम जनमानसको जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने जागरूकता प्रचार प्रसार करने हेतु प्राचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना भी किया। एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी कहकशा खाातून ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा “नो हेलमेट नो फ्यूल” के जारी दिशा निर्देश के क्रम में बुधवार को जिला पूर्ति निरीक्षक के साथ विभिन्न पेट्रोल पम्पो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जिसके तहत दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट नही पहने थे उन्हें पेट्रोल नही दिया गया। चेकिंग अभियान में हेलमेट न लगाने वाले एवं अन्य अभियोगो में कुल 144 से अधिक चालान की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मुख्य स्नान मौनी अमावस्या पर तीर्थ यात्रियों के सुगम यातायात प्रबंधन हेतू कानपुर प्रयागराज मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया एवं महाकुंभ -2025 के मुख्य मौनी अमावस्या पर जनपद प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों के सुगम यातायात प्रबंधन के लिए मार्ग पर डटे रहे।
देखें फोटो।