संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र कस्बा सजेती निवासी शशिकांत उर्फ टिल्लू पुत्र राकेश 18 मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे अपने घर से कस्बा सजेती परचून का घरेलू सामान लेने जा रहा था जैसे ही कस्बा पहुंचा तभी कानपुर ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने शशिकांत को जोरदार टक्कर मारते हुए पैर कुचल दिया पास में खड़े अमर सिंह पुत्र संतोष को भी सिर में चोट लग गई,गंभीर हालत देख कस्बा निवासी विकास बाजपेई ने अपनी कार से निजी कार से अस्पताल कानपुर भेजा जहां रास्ते में ही शशिकांत ने दम तोड दिया! परिजन मृतक को लेकर घर आ गए पुलिस पंचायतनामा कार्यवाही कर रही है पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है ।
मृतक अपने दो बहनों सोनी शानू से छोटा और भाई रिशु से बडा था 12 वीं का छात्र था।
मृतक के पिता राकेश कस्बा में फल का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिसका एक महीने पहले सड़क दुर्घटना से सिर में गंभीर चोट लगी थी पिता राकेश अभी अपनी दुर्घटना से उबर नहीं पाया था जो परिवार में अकेला कमाने वाला था और दूसरी घटना में बेटे शशिकांत की मौत हो गई दुःखद घटना के बाद माता राजवती सहित समूचे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
