सपा अधिवक्ता सभा ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन महंत राजूदास को गिरफ्तार करो के नारों से गूंजा कलेक्ट्रेट

0
20
Oplus_131072

फतेहपुर।अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है। गुरूवार को महंत राजूदास को गिरफ्तार करो के नारों से कलेक्ट्रेट गूंज उठा। सपा अधिवक्ता सभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष जगनायक सचान एडवोकेट की अगुवई में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां महंत राजूदास के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि अयोध्या निवासी कथित महंत राजूदास ने पद्म विभूषण, भारत के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव पर अपने फेसबुक पेज राजूदास हनुमानगढ़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो कठमुल्ले के ऊपर जरूर मूत

कलेक्ट्रेट पोर्टिको में नारेबाजी करते सपा अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी।

के जाएं और साथ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति की फोटो भी शेयर किया। इस कृत्य से सभी समाजवादी साथी आहत हैं। यह कृत्य सामाजिक और साम्प्रदायिकता फैलाने वाला है। इससे समाज में वैमनसता फैल रही है। इस पोस्ट को उन्होने व कई अन्य लोगों ने देखा व पढ़ा है। इस कृत्य से अध्यक्ष समेत लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इससे नेताजी मुलायम सिंह यादव के प्रति सम्मान रखने वाले लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। ज्ञापन के साथ पोस्ट का स्क्रीन शाट भी संलग्न किया गया। उन्होने डीएम से मांग किया कि समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विपक्षी राजूदास को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सपा जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, सत्यदेव उमराव एडवोकेट, रामस्वरूप एडवोकेट, शिव विक्रम सिंह एडवोकेट, सुनील उमराव एडवोकेट, राजेश कुमार यादव एडवोकेट, अनुपम सिंह एडवोकेट, अश्वनी यादव एडवोकेट, संदीप कुमार श्रीमाली एडवोकेट, धनंजय सिंह यादव, सुहेल खान हेमू, मुन्ना लोधी भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here