*विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस जयंती समारोह का किया गया आयोजन

0
40
Oplus_131072

कानपुर। बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज बेनाझाबर में आज सुभाषचन्द्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि लक्ष्मीेकान्त पाण्डेय (प्रो.-हिन्दी पी. पी. एन. डिग्री कॉलेज) ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हम महापुरुषों की जयंती इसलिए मनाते है ताकि उनके द्वारा बनाये गये जीवन पथ पर चलते हुए हम अपने जीवन के लक्ष्यों को समझ सकें। सुभाष चन्द्र बोस बचपन से ही ऐसे स्वाभाव के थे उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में अंग्रेजों के द्वारा भारतीय छात्रों के प्रति किये जाने वाले अन्याय का विरोध करना प्रारम्भ कर दिया था। उनके इस स्वभाव से हमें यह सीखना चाहिये कि हम किसी भी स्थिति और परिस्थिति में अपनी बात को कह सकें।
ऐसे महापुरुषों के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम देश के लिये हैं,न कि देश हमारे लिये। आज सुभाष जी के जन्मदिवस पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि देश और उसकी आजादी पहले है, हमारा जीवन बाद में। सुभाष चन्द्र बोस केवल भारतीय ही नहीं बल्कि भारतीय युवाओं की चेतना की अभिव्यक्ति थे। वह एक ऐसे महापुरुष थे जो विदेश में भी भारतीयता को प्रचारित और प्रसारित करते रहे।
मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत चि.अमित कुमार (कैप्टन-औदार्य निकेतन) ने कराया। आभार प्रदर्शन गौरी जायसवाल (वाइस कैप्टन-औदार्य निकेतन) ने किया।
इस अवसर पर छात्र शिवांश यादव ने संस्कृत में, आद्विक एवं आराध्या सिंह ने आंग्लभाषा में,अर्णव मिश्रा ने मातृभाषा मे अपने विचार प्रस्तृत किए।
तत्पश्चात सक्षम गुप्ता ने गीत एवं अनमोल गुप्ता ने सुभाष जी के जीवन पर आधारित प्रेरक घटनायें भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here