अनियंत्रित कार ने आटो में मारी टक्कर, पांच घायल, पुलिस ने भेजा अस्पताल

0
19
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव अज्योरी के पास कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर सामने आ रही सवारी भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो में बैठी पांच सवारियां कल्लू पुत्र अवधेश निषाद 35, शीला पत्नी अशोक 26, राधा पत्नी अजय 23, निवासी गण गौरा देवी नई बस्ती हमीरपुर रामकेश पुत्र रामआसरे 38, निर्मला पत्नी रामरूप 24 निवासी खैर का डेरा थाना सिसोलर जिला हमीरपुर घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने सभी घायलों को जिलास्पताल हमीरपुर भेजो है!पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि सभी घायलों को जिलास्पताल पहुंचाया गया है दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here