नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ शिविर का हुआ आयोजन

0
25
Oplus_131072

फतेहपुर।19 जनवरी नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद फतेहपुर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ फतेहपुर के प्रयास से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों सफाई मित्रों हेतु एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पीरनपुर वाल्मीकि पार्क में किया गया किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नारायण गिरी अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार बोर्ड के सम्मानित सभासदगढ़ डॉक्टर शहाबुद्दीन भी रहे। कार्यक्रम में राजकुमार मौर्य ने कहा कि कर्मचारियों व उनके परिवारों की स्वास्थ्य हेतु शिविर लगाया गया है, उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है। जन-जन को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा पोषक आहार लेना चाहिए, हम लोग अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखें यह हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी राजीव नारायण गिरी ने कहा कि आज व्यक्ति को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना बहुत ही जरूरी है, अगर किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते खांसी आती है, तो उसकी जांच कराना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत आप सभी लोग मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करने में सहयोग कर सकते हैं स्वास्थ्य शिविर का लाभ कर्मचारी परिवार व मोहल्ले वासियों ने उठाया।।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार डीपीएम संजय सिंह व बड़े बाबू हबीब का सहयोग सराहनीय रहा। डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार, डॉक्टर बृजेश, डॉक्टर सुधीर, डॉक्टर हिरेश भारती, निशांत श्रीवास्तव, एलटी प्यारेलाल, इस्माइल सभासद, सदाब सभासद, आफताब सभासद शहजाद अनवर भीकखू मामा सभासद, विवेक यादव, पवन द्विवेदी, अरुण यादव, गुड्डू यादव, नफीस अहमद, आतिश पासवान, श्यामू जायसवाल, आरिफ गुड्डा, साबिर अहमद, संतोष पटेल, सैकूराम, पूर्व सफाई नायक, भक्त दास चौधरी, विजय कुमार बख्शी, अरुण पाल, रोहित कुमार, संजय कुमार गरीबे, केशव प्रसाद, दिलीप कुमार, प्रेम प्रकाश, प्रकाश आंबेडकर, जय कुमार, आकाश पुरी, रानशू, नीरज कुमार, कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सभासद धीरज कुमार कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अधिकारी व कर्मचारियों का व आए हुए सभी डॉक्टर और उनके स्टाफ प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here