बैंक लूट की कोशिश करने वाला बीएससी का छात्र गिरफ्तारः 2 महीने से यूट्यूब पर देख रहा था लूट के वीडियो, एक दिन पहले भी पहुंचा था बैंक

0
41
Oplus_131072

घाटमपुर। के पतारा एसबीआई बैंक शाखा में लूट करने वाले बीएससी फाइनल के छात्र को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेजा है। पुलिस युवक को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। जिससे यह पता चल सके कि युवक को देशी तमंचा कहां से मिला। और कौन था इस घटना में शामिल था।

पुलिस ने बैंक में लूट करने आए घाटमपुर थाना क्षेत्र के संचितपुर हाल मुकाम धरमपुर बंबा निवासी 21 वर्षीय लवी के मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि युवक बीते दो महीने से यू ट्यूब पर लूट करने के तरीके देख रहा था। युवक के मोबाइल फोन से गर्लफ्रेंड से बातचीत की भी पुष्टि हुई है। गर्लफ्रेंड और युवक के बीच हुई चैट में बैंक लूट से संबंधित कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस को गूगल हिस्ट्री व यू ट्यूब हिस्ट्री से बैंक में लूट करने की बात स्पष्ट हो गई है।
SBI बैंक में लूट करने पहुंचे बीएससी फाइनल का 21 वर्षीय छात्र लवी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शुक्रवार को पतारा एसबीआई बैंक शाखा में लूट करने के मकसद से आया था। लेकिन जैसे ही वह साइकिल खड़ी करके बैंक की ओर बढ़ा तभी पुलिस बैंक में पहुंच गई थी। पुलिस को आता देख युवक वापस लौट गया दूसरे दिन फिर लूट करने के लिए पहुंचा था। लेकिन गार्ड और बैंक कर्मियों ने घायल होने के बाद भी युवक को पकड़कर जमकर पीटने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी थी।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन की जांच में युवक के लूट करने की बात स्पष्ट हो गई युवक अकेले ही बैंक में लूट करने के लिए आया था। युवक का मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here