कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत एआरटीओ प्रवर्तन आर.के. वर्मा, मानवेंद्र प्रताप सिंह, यात्री/माल कर अधिकारी एवं विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा शहर में अनधिकृत संचालन, ओवरलोड माल वाहनों एवं सड़क सुरक्षा के अन्य अभियोगों में सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गई । अनाधिकृत संचालन, ओवरलोड माल वाहनों एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य अभियोगों में कुल 57 वाहनों के विरुद्ध चलान व बंद की कार्यवाही की गई। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमोें के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया।
सडक सुरक्षा माह के अर्न्तगत प्रवर्तन विभाग के अधिकारी जन जागरूकतता करने के साथ ही कार्यवाही भी कर रहे है ताकि दुर्घटनाओ से लोगो को बचाया और उसके बारे में जागरूक किया जा सके। बडे वाहनो से लेकर छोटे वाहन चालको को यातायात नियमो की जानकारी लगातार दी जा रही है ताकि सरकार के मंशा दुर्घटनाओ में कमी लाने का है उसे पूरा किया जा सके और लोगो को सुरक्षित रखा जा सके।