अमौली,फतेहपुर।कड़ाके की ठंड में लाचार असहाय व गरीबों को ठण्ड से बचाने के लिए ग्राम प्रधान शिव कुमारी सोनकर व भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेर्तत्व में रविवार को अमौली कस्बे में कम्बल वितरण किए गए।ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर ने बताया की कस्बे में हर धर्म और समुदाय के जरूरत मंदो को कम्बल दिया गया है।जिन्हें वास्तविक में कम्बल की जरूरत थी उन्हें चिन्हित कर और कम्बल दिए जायेंगे।इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र सोनकर,अनिल सोनकर,गुड्डू सोनकर,राजेश,जीवनलाल,सहित सैकड़ों असहाय गरीब लोग उपस्थित रहे।