एस बी आई में लूट की कोशिश,बैंक में हथियार लेकर घुसा युवक,गार्ड से हुई हाथापाई,पकड़ने में बैंक मैनेजर कैशियर घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

0
31
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।कस्बा पतारा स्टेट बैंक में एक युवक हथियार लेकर घुस गया। गार्ड से उलझता देख बैंक मैनेजर और कैशियर पहुंचे तो युवक ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। हालाकि बैंक मैनेजर और कैशियर ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांधकर,बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट करने घटना की जांच पड़ताल में जुट गई!

बैंक मैनेजर बीरेंद्र ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह बैंक खोली बैंक में उनके साथ कैशियर प्राण नाथ शुक्ला,सिक्यॉरिटी गार्ड सुनील कुमार,एसोसिएट सपना कुमारी मौजूद थे। इसी बीच बैंक में एक युवक हाथ में देशी तमंचा और चाकू लिए जा घुसा। तभी बैंक में तैनात गार्ड ने युवक के हाथ में देशी तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया तभी लूट करने आए युवक और बैंक के गार्ड के बीच हाथपाई शुरू हो गई। यह नजारा देख बैंक मैनेजर बीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने लुटेरों को दबोच लिया। लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला कर दिया। चाकू लगने से बैंक मैनेजर और कैशियर सहित सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधकर घटना की सूचना पुलिस को दी! मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। बैंक मैनेजर और कैशियर कानपुर निजी अस्पताल गए हैं! घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। लुटेरे को पुलिस अभिरक्षा में घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया!

डीसीपी क्राइम ने पहुंचकर जुटाई जानकारी

घटना की सूचना मिलते कानपुर डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी महेश कुमार पाण्डेय,घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह सहित सर्किल फोर्स के साथ पहुंचे उन्होंने बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी जुटाते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया है। फॉरेंसिक टीम ने बैंक में जांच पड़ताल कर एक देशी तमंचा 315 बोर,चाकू, दो धारदार ब्लेड बरामद किए हैं!

साइकिल से पहुंचा था बैंक लूटने वाला युवक

बैंक के बगल में साइकिल खड़ी करने के बाद बैंक में हथियार लेकर बैंक लूटने के इरादे से घुसे युवक को बैंक कर्मियों ने पकड़ लिया है। हाथपाई में लुटेरा गंभीर घायल हुआ है। पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर लुटेरे को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। हालाकि लुटेरे को पुलिस अभिरक्षा में जिलास्पताल ले जाया गया है। अभी तक लुटेरे की पहचान नहीं हो पाई है।

बीएससी फाइनल का छात्र निकला लुटेरा, युवक का साथी पुलिस हिरासत में

एसबीआई- बैंक में लूट करने पहुंचे युवक की शिनाख्त घाटमपुर थाना क्षेत्र के संचितपुर हाल मुकाम धरमपुर निवासी 21 वर्षीय लवी मिश्र पुत्र अवधेश मिश्रा के रूप में हुई है।पहचान होते घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह युवक के घर पर पहुंचकर परिजनो से युवक के बारे में जानकारी जुटाकर उसके दोस्तों के बारे में पूछा तो पिता अवधेश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा लवी पढ़ने में होशियार था। वह कभी किसी से बात नहीं करता था। उसका दोस्त पड़ोस में रहने वाला सत्यम मिश्रा है। जिसके साथ वह अक्सर आया जाया करता था। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। घर पर उनकी पत्नी सुधा है। बड़ा बेटा अभय दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस लवी के दोस्त सत्यम मिश्रा को हिरासत में घाटमपुर थाने लाई है। जहां पर दोस्त से पूछताछ की जा रहे है।

घर से नगेलिनपुर मंदिर जाने की बात कहकर निकला था युवक

पिता अवधेश ने बताया कि उनका बेटा लवी सुबह घर से नगेलिनपुर मंदिर में दर्शन करने जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनो ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा कभी भी धार्मिक कार्यक्रम में जाया करता था। तो वह शाम को घर लौटता था। इसलिए परिजनों ने अभी तक युवक की खोजबीन नहीं शुरू की थी। परिजनों को युवक के द्वारा बैंक लूटने के प्रयास की कोई जानकारी नहीं थी। परिजन इस मामले को सुनकर हैरान हैं।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here