कानपुर। आर्य नगर स्थित द गैंजेस क्लब परिसर में गैंजेस हाइट्स का शुभारम्भ क्लब के चेयरमैन विजय कपूर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
गैंजेस हाइट्स के शुभारम्भ में
क्लब सदस्य एवं उनके पारिवारी जन भी उपस्थित रहे।
क्लब के चेयरमैन विजय कपूर ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए जानकारी दिया कि हमने क्लब के सदस्यों से वादा किया था कि हम क्लब को प्रतिदिन नयी ऊचाइयों में लेकर जायेंगे। उसी कड़ी में हम लोगो ने आप लोगों के लिए इस गैंजेस हाइट्स का शुभारंभ किया है, जिससे हमारे क्लब के सदस्य अपने परिवार सहित इसका आनन्द प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि लाउन्ज में लगभग पचास लोंगो के बैठने की व्यवस्था की गई है तथा सदस्य परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे।
वही इस अवसर पर क्लब के आन०जन० सेक्रेट्री नवीन मल्होत्रा,अरूण वाधवा,प्रीतम मल्होत्रा,संदीप सिंह, अनूप जैन,डीसी अहूजा,कार्तिक कपूर,रमन कपूर,अंश चंदेल, जनरल मैनेजर मोहित अवस्थी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।