भीतरगांव सीएचसी पहुंचे अपर निदेशक और सीएमओ किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक नोटिस किया जारी

0
29
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।भीतरगांव सीएचसी पहुंचे अपर निदेशक और कानपुर सीएमओ ने परिसर का निरीक्षण किया है। सीएचसी में गंदगी देख फटकार लगाते हुए साफ सफाई कराने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में अनुपस्थित मिले कर्मचारी और डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। अपर निदेशक और सीएमओ ने सीएचसी पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं

स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ संजू अग्रवाल और कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी शुक्रवार को भीतरगांव सीएचसी में औचक निरीक्षण किया सीएचसी परिसर में मौजूद मरीजों ने यहां पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा साथ ही पूछा कि कोई कर्मचारी रुपए की मांग तो नहीं करता है। इसके बाद सीएचसी परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों को देखने के साथ लेबर रूम, पैथोलॉजी कक्ष, ओपीडी आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएचसी परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने सफाई कर्मियों को फटकार लगाने के साथ समय समय पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए है। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात मिले डॉ फारूखी तथा डॉ अलका से अपर निदेशक और सीएमओ ने अनुपस्थित डाक्टरों के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही अनुपस्थित डाक्टर और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पैथोलॉजी में हो रही मैनुअल जांच की जगह पर जल्द ही ऑटोमैटिक जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here