संवाददाता,घाटमपुर। जिला कानपुर देहात के बारा गांव निवासी 25 वर्षीय सर्वेश बाइक से रिश्तेदारी में गया था। वहां से शुक्रवार शाम बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर परास और घाटमपुर के बीच स्थित सीएनजी पंप के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी जोरदार थी,कि हेलमेट का आधा हिस्सा टूटकर सड़क किनारे जा गिरा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में घाटमपुर सीएचसी भेजा जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर घाटमपुर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फोटो।
