पत्रकार व पुलिस समाज हित में एक दूसरे के पूरक : एसपी धवल – पुलिस लाइन में नववर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन

0
39
Oplus_131072

फतेहपुर। रिज़र्व पुलिस लाइन में पत्रकार व पुलिस नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा कलमकारों को उपहार भेंट कर नव वर्ष की बधाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यकाल के दौरान गुडवर्क का ब्यौरा देते हुए बताया कि अपराधियों पर कार्रवाई में जनपद की पुलिस का प्रदेश में टॉप रैंकिंग में है। वारंटियों की धड़पकड़ अभियान तेज़ गति से जारी है। साथ ही शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लगातार जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। बताया कि उनके द्वारा पुलिस की कार्रवाई के दौरान निर्दाषों का उत्पीड़न किसी भी दशा में न होने पाए इसके लिए सभी कर्मियों को कड़े निर्देश जारी किए

एसपी धवल जायसवाल।

गये है। शिकायतों की दशा में शिकायतकर्ता विवेचक के साथ ही आरोपियों के बयानों की सावधानी पूर्वक जांच कर कार्रवाई किया जाना एवं पीड़ित को न्याय दिलाये जाना सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार व पुलिस समाज मे एक दूसरे के पूरक हैं। पत्रकारों द्वारा जनहित में उठाई गयी समस्याओं का संज्ञान लेने से पुलिस को उनके निस्तारण में सहायता मिलती है। साथ ही अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान एवं विवेचनाओं में भी पत्रकार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दिशा दिखाने में सहायक होते हैं। पुलिस अधिक धवल जायसवाल द्वारा पत्रकारों को नववर्ष की डायरी व पेन भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here