काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर में खिचड़ी प्रसाद का किया गया वितरण

0
35
Oplus_131072

कानपुर। बाबा महाकाल यज्ञ सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में समस्त पदाधिकारी एवं सिद्ध स्थान काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर के भक्तों ने बहुत ही आनंद विभोर होकर के मकर में सूर्य आने के उपलक्ष्य में खिचड़ी प्रसाद का भोग परमात्मा को खिला कर समस्त जनमानस के हितार्थ वितरण किया।

समिति के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य नरेंद्र शास्त्री ने बताया की समिति के द्वारा ऐसे पुनीत कार्य सदैव किए जाते रहते हैं सर्दियों में चाय ब्रेड वितरण एवं खिचड़ी वितरण गर्मी के मौसम में शरबत वितरण इत्यादि पुनीत कार्य होते रहते हैं। समिति कोषाध्यक्ष दीपा निगम ने बताया लगभग साढे पांच हजार भक्तों ने खिचड़ी प्रसाद को पाया है। समिति के द्वारा समस्त जनमानस से आवाहन किया गया कि प्रयागराज में कुंभ मेले में सभी सनातनी अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर पुष्पा सिंह चौहान, रवि यादव, शिवकान्ति शर्मा,मन्जू मिश्रा,डॉ संध्या ठाकुर, अनीता अग्रवाल,रवि कुमार, मीना अग्रवाल,वीरेन्द्र मिश्र, विपिन बाजपेई,असीम श्रीवास्तव,मन्दिर पुरोहित पवन आदि भक्तों ने सेवा प्रदान करी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here