कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों को रोककर उन्हें जागरूक किया गया साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही की गई साथ ही प्रवर्तन अधिकारियों राहगीरो को सड़क सुरक्षा के तहत नियमो को बताया ताकि वह दुर्घटनाओ से बच सके।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत संभागीय प्रवर्तन विभाग सरकार के निर्देशो के अनुसार जागरूकता अभियान चला रहा है और समय-समय पर चलाता रहा है। आम जनमानस अधिकांश तो नियमो का पालन करते नजर आ रहे है ,लेकिन अभी भी कुछ ऐसे वाहन चालक है जो नियमो की अनदेखी कर दुर्घटनाओ को दावत दे रहे है। पीटीओ मानवेन्द्र प्रताप सिंह व दीपक सिंह ने अभियान के तहत गुरूदेव चौराहा व 11 नम्बर क्रासिंग पर आने जाने वाले वाहनो को रोक उन्हें जागरूक किया और बताया कि जीवन बहुत ही बहूमूल्य है बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगा कर चलने सेे यदि दुर्घटना का शिकार होते है तो बहुत बडी क्षति पहुंच सकती है। इसके साथ ही उन्होंने विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालो को जागरूक तो किया ही साथ में उन पर प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए 100 चालान किए।