कानपुर। महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि उपवन मोतीझील कानपुर में नव मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ जनों तथा छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उत्थान अधूरा है। जिसको पूरा करने के लिए समाज के सभी लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी एवं सत्यदेव पचौरी ने लोगों का आवाहन किया कि समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रत्येक नागरिक का शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए जो भी मदद की आवश्यकता हो उसके लिए हम सभी सदैव तत्पर हैं।
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण कराने के उपरांत डा. रामनारायण, बदलू प्रसाद, जागेश्वर प्रसाद, सीटू बक्सरिया, विनय सेन, सुधा ब्रह्मा,जेपी सिंह, राधेश्याम भारतीय,प्रीति हजारिया, योगिता बाली,रितिका भारती, गीत किशोर,जागेश्वर हजारिया, श्रेयांश,शशांक परिहार आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम गोपाल सरपंच ने तथा संचालन प्रकाश हजारिया जी ने किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों बृजेंद्र मकोरिया अध्यक्ष,सतीश वाल्मीकि महामंत्री,मन प्यारे वाल्मीकि युवा अध्यक्ष,सुनील लोहिया सोनी महामंत्री,कमल टंडन संचालक,प्रेमा देवी संचालक के रूप में शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष बैज नाथ रावत, रमेश चंद कुंडे सदस्य एस टी एस सी आयोग के सदस्य, प्रकाश हजारिया,डी डी सुमन, मुन्ना पहलवान,माता प्रसाद, श्री कांत,अशोक राइटर, नरेंद्र खन्ना,अशोक भारती, मुन्ना हजारिया,सुरेश भारती, हरभजन, शिव राम,आलोक मिश्रा आर के भास्कर आदि मौजूद रहे।