परिजनो ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग

0
25
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। नगर में रविवार देर शाम परिजनो द्वारा नगर पालिका रोड स्थित सोनू ठेकेदार के घर से सैकड़ो लोग महिलाएं हाथों में कैंडल मार्च लेकर निकली। कैंडल मार्च यात्रा नगर पालिका रोड से होते हुए भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर पहुंची। हाथों में मृतक युवक सौरभ उर्फ पंकज की फोटो लेकर कैंडल के साथ,सौरभ के हत्यारों को गिरफ्तार करो के नारे लगाते हुए। दलित के बेटे को न्याय दो के नारे लगाते हुए,कानपुर सागर हाइवे के रास्ते होते हुए घाटमपुर नगर के स्टेशन रोड के सामने स्थित संत रविदास पार्क में कैंडल मार्च यात्रा का समापन हुआ। माता – मिथलेश ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्यारोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया मेरे बेटे के हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। नगर पालिका रोड निवासी मां मिथलेश ने घाटमपुर थाना में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया था,कि उनके 18 वर्षीय बेटा पंकज उर्फ सौरभ का बीते दिन कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर स्थित जहांगीराबाद गांव के पास रामपुर क्रॉसिंग के पास क्षत विक्षत हालत में युवक का शव पड़ा मिला था। युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से पता चला कि युवक को कस्बा में रहने वाला उसका दोस्त मयंक शुक्ला ने फोनकर बुलाया था। आरोप है, कि मयंक शुक्ला ने अपने साथी इच्छा अवस्थी व दो अज्ञात साथियों संग मिलकर युवक की हत्याकर शव को कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर फेंका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया था। घाटमपुर पुलिस ने मां की तहरीर पर लड़की समेत दो नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की गहनता से जांच शुरू की थी।घाटमपुर पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा है। साथ ही पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल (सीडीआर) मंगवाई है। इसके बाद युवक के मोबाइल फोन से हत्या के राज खुलेगा। मां मिथलेश ने बताया कि उनके बेटे के मोबाइल फोन से मिले वाट्सएप मैसेज से कस्बे में रहने वाले उनके बेटे के साथी मयंक शुक्ला का उनके बेटे से लड़की को लेकर विवाद होता था। मयंक ने व्हाट्सअप पर उनके बेटे से कहा था कि अगर वह उससे बात नहीं करेगा तो वह उसके साथ गलत कर सकता है। इसके बाद से उनका बेटा तीन दिनों से परेशान चल रहा था। हालाकि उनके बेटे ने उन्हें परेशानी की वजह नहीं बताई थी। पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।

फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here