अमौली,फतेहपुर।1 विकासखंड के सात दिवसीय नराखा बाबा मैदान में ग्रामीण युवा क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चल रहे बलिदानी अमर शहीद साबू प्रीमियर सीजन-8 के टी-20 के तहत रविवार को फाइनल मैच का मुकाबला खेला गया जहाँ बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ व गंगा चरण सधारी बुढ़वा के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली। बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गंगा चरण सधारी लाल बुढ़वा टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए सौरभ और रत्नेश ने टीम का मोर्चा संभाला। जहां सौरभ में 25 रन, रत्नेश ने दो रन, कप्तान राहुल ठाकुर ने 11 रन, रवि और कुलदीप ने 6-6 रन,शिवम ने 01 रन, रेहान 00 रन, इमरान ने 39 रन, समर सिंह ने 19 रन, सुनील 02 रन, शिवांशु ने अपनी टीम की ओर से 4 रन बनाए और 19.3 ओवर में 123 रन बनाकर आल आउट हो गई। बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ टीम की तरफ से गेंदबाजी करने आए अंकित वर्मा ने 3 विकेट, भूपेंद्र सिंह ने 2 विकेट,विलाल ने 2 विकेट, मनीष चौहान ने 2 विकेट,आदर्श पटेल ने 1 विकेट लेकर पूरी टीम को 123 रनों पर समेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बालाजी स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से मनोज अवस्थी रीशू यादव ने ओपनिंग की दावेदारी संभाली जहां मनोज अवस्थी ने 27 रन, रीशू यादव ने 8 रन, शैलेंद्र उर्फ बड़े ने 15 रन, तथा भूपेंद्र ने तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन, वहीं मनीष चौहान ने तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 10 गेंदों में 32 रन बना मैन ऑफ द मैच चुने गए। बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ टीम ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया वहीं सहारा हॉस्पिटल राइजिंग कानपुर के राधे यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईएएस धीरेंद्र सचान, विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी शिव स्वरूप, सेवानिवृत्त जेलर शिवदास वर्मा, राकेश वर्मा, सियाराम सचान, पंडित सर्वेश तिवारी, अनीस सेठ, लवकुश सचान, धर्मपाल, सनोज, अबरार अहमद सहित सैकड़ो दर्शक सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही इस आयोजन में जीवाईसीयू अध्यक्ष एबी बाबू ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताया।