मेल ID हैक कर, 54 फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी, सचिव के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर बनाए प्रमाणपत्र, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज

0
60
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। ब्लाक के कुरसेड़ा ग्राम पंचायत के सचिव की विभागीय ई-मेल आईडी हैक कर 54 फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए। जब सचिव के मोबाइल पर ताबड़तोड़ ओटीपी आनी शुरू हो गई तो वो हड़बड़ा गए जानकारी के लिए पंचायती राज कार्यालय, सीएमओ कार्यालय फोनकर आईडी से प्रमाण पत्र जारी करने की बात पूछी तो सभी ने इन्कार कर दिया। साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया

जब तक सचिव कुछ समझ पाते तब तक आईडी और पासवर्ड बदलकर प्रमाण पत्र जारी कर दिए। अब आईडी नहीं खुल रही है। सचिव ने फर्जी तरीके से जारी प्रमाण पत्र को लेकर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जन्म-मृत्यु का पासवर्ड रीसेट किया गया
ग्राम पंचायत सचिव सुभाष वर्मा ने बताया कि आठ जनवरी को सुबह आठ बजे मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि जन्म-मृत्यु का पासवर्ड रीसेट करने का लिंक आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेज दिया गया है। इसके पांच मिनट बाद मोबाइल पर लॉगिन ओटीपी का मैसेज आया इसके 5 मिनट बाद दोबारा लॉगिन के लिए ओटीपी मिला। जिसको लिंक करते ही ओटीपी आने शुरू हो प्रत्येक दस- पांच मिनट में ताबड़तोड़ 54 प्रमाण पत्र जारी होते रहे। ई-मेल आईडी हैक कर सीआरएस पोर्टल पर कुरसेड़ा ग्राम का ई-मेल बदल दी। मोबाइल पर बार-बार ओटीपी आने पर सचिव हैरत में आया अपने कंप्यूटर से आईडी बंद करने का प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं हो सका। इन जारी प्रमाणपत्रों में ग्राम पंचायत का एक भी नहीं है अधिकतर प्रमाणपत्र लखनऊ सहित गैर जिलों के बताए जा रहे हैं। सचिव ने यह जानकारी पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार को दी तो कार्यालय में हड़कंप मच गया। उन्होनें सभी सचिवों को अपनी-अपनी लॉगिन आईडी जांच कर प्रमाण पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
अन्य ग्राम सचिवों को जागरूक किया गया है
जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि साइबर थाने में सचिव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 54 फर्जी जन्मृ-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुए हैं। इसकी जांच कराई जाएगी। अभी लॉगिन नहीं खुल रहा है।अन्य सचिवों को भी सचेत किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here