अर्धनग्न हालत में तालाब में उतराता मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

0
28
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के किनारे स्थित तालाब में शनिवार देर शाम ग्रामीणों ने अर्धनग्न हालत में शव पानी में उतराता देख लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को तालाब में अर्धनग्न हालत में शव पड़ा होने की सूचना से घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से रस्सी के सहारे कड़ी मशक्कत से शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने युवक की फोटो को आसपास के ग्राम प्रधानों को भेजकर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में दो दिन से शव पड़ा दिखाई दे रहा था। लेकिन पुलिस को कोई डर की वजह से सूचना नहीं दे रहा था। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि तालाब में युवक का शव पड़ा मिला है। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की शिनाख्त 75 वर्षीय गुलाब सिंह यादव निवासी धरमगंदपुर निवासी के रूप में हुई है बताया गया कि 14 दिसंबर को गुलाब सिंह घर से केवडिया गांव के मेला जाने को कहकर निकला था।

फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here