संवाददाता,घाटमपुर। शनिवार को बिधनू सीएचसी की ओपीडी खुली खुलने के आधे घंटे बाद ही मुख्यचिकित्सा अधिकारी कानपुर हरिदत्त नेमी वहाँ पहुंच गए। ऑफिस में सीएमओ क़ो बैठा देख लेट लतीफ आ रहा स्टॉफ हड़बड़ा गया। और सर्दी की वजह से देर से आने की बात कहने लगा। सीएमओ के द्वारा सबसे पहले लेबर रूम का निरिक्षण किया गया, इसके बाद इमरजेंसी वार्ड,ओपीडी वार्ड, पैथलॉजी, होम्योपैथिक कक्ष,डॉट्स सेंटर, टीकाकरण वैक्सीनेशन कक्ष का निरिक्षण करते हुए लगभग तीन घंटे तक सीएचसी में मौजूद रहे।
सीएमओ द्वारा निरिक्षण के दौरान एक्स-रे कक्ष का निरिक्षण किया गया ड्यूटी में मौजूद एक्सरे टेक्निशियन गजेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर करीब तीन महीने से फ़िल्म न होने के चलते एक्सरे नही हो पा रहा है। सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन की जरूरत है। टेक्नीशियन की बात सुनकर सीएमओ द्वारा जल्द ही नई एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। सीएमओ द्वारा इमरजेंसी वार्ड, ड्रेसिंग कक्ष के साथ ही मेडिकल उपकरण चेक किये गए। बिधनू चिकित्साधीक्षक डॉ नीरज सचान के अवकाश में होने के चलते उन्होंने निरिक्षण के दौरान मौजूद चीफ फार्मासिस्ट जेपी प्रजापति से इमरजेंसी वार्ड छोटे होने के चलते ओपीडी के डॉक्टर कक्ष में शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। वहीं लेबर रूम, ओपीडी कक्ष के वाशरूम व परिसर दीवार में लगे जाले व गंदगी क़ो देखकर वार्ड बॉय व स्वीपर क़ो सजगता से सफाई के निर्देश दिए है। सीएचसी में बने आयुष्मान वार्ड में मौजूद आयुष्मान मित्र सौरभ शर्मा से वार्ड में मरीजों क़ो भर्ती कराने के लिए कहा है।
बिधनू सीएचसी में निरीक्षण के दौरान ज़ब सीएमओ द्वारा उपस्थित रजिस्टर चेक किया गया। तो उसमे चार स्टॉफ नर्स के साइन मिले लेकिन लेबर रूम व ओटी के निरीक्षण में चारों स्टॉफ नर्स नदारद मिली। जिसके चलते सीएमओ द्वारा जल्द ही बायोमैट्रिक लगवाने का आदेश दिया गया है। सीएमओ हरिदत्त नेमी ने बताया कि अनुपस्थित व लेट लतीफ आये स्टॉफ से स्पष्टीकरण माँगा गया है। उनका यह पहला निरीक्षण था जो भी कमियाँ मिली है उनको लेकर चेतावनी दी गयी है। अगली बार सीधे कार्यवाही की जाएगी।बिधनू सीएचसी में सीएमओ के आने की बात सुनकर यहां पर लगभग आधा दर्जन ग्रामीण पहुंचे और सीएमओ से बीते दो वर्षों से हड्डी के डॉक्टर न होने की बात कही जिस पर सीएमओ ने डॉक्टरों की कमी की बात कहते हुए उन्हें आश्वासन दिया की वो जल्द ही इस समस्या का निदान करेंगे।
देखें फोटो।